- आदर्श धर्म मण्डल जंगीपुर रामलीला देखकर भाव-विभोर हुये भक्तगण
विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के जंगीपुर गांव में खेली जाने वाली ऐतिहासिक रामलीला में रात्रि भक्त मंचन देख भाव-विभोर हो गये। रामलीला मंचन के दौरान हनुमान ने सोने की लंका जला रावण का घमंड चकनाचूर कर दिया।
मंचन के दौरान हनुमान अशोक वाटिका में मौका देख निशानी के रूप में प्रभु राम की अगूंठी सीता जी के आँचल में गिरा देते है। राक्षसों से भयभीत उसे मायावी मान सोच में पड़ जाती है तभी छोटे रूप में हनुमान प्रकट हो अपना परिचय देते है। भूख लगने पर फल खाकर सुंदर अशोक वाटिका को तहस नहस करने के दौरान पहुँचे मेघनाद हनुमान को पकड़कर रावण के पास पेश करतें है।
परिचय के दौरान हनुमान रावण को सलाह देते हैं कि नाहक ही त्रिलोकीनाथ से वैर बढाकर अपयश लेते हो क्यों? सीता माता को दुःख देकर बेमौत मरते हो। नाराज रावण उसे पकड़कर गर्दन काटने का आदेश देते हैं तभी सभा में पहुँचे विभीषण ने दूत को मारना नीति विरुद्ध बताते हैं। रावण पूंछ में आग लगाकर अंग भंग करने का आदेश देता है। हनुमन्त लाल सोने की लंका जलाकर राखकर देते हैं।
मंचन के दौरान रामलीला संयोजक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मार्कण्डेय सिंह, अध्यक्ष गुलाब सिंह, उपाध्यक्ष रामसिंह, रंगमंच प्रबंधक संजय सिंह, जयशंकर मिश्र, सजल मिश्र, डॉ. जेके सिंह, तिलकधारी सिंह, विनय मिश्र, जय सिंह, रामसिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।