जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट पर रविवार की सुबह सेल्फी लेते समय एक युवक की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद मोहल्ला निवासी गोलू गौतम उर्फ सुरेश पुत्र राम सिंह एक बच्चे के साथ हनुमान घाट पर गोमती नदी के किनारे पहुंचे। वहां की शांत सुंदरता और नदी के किनारे की प्राकृतिक छटा को कैमरे में कैद करने के उद्देश्य से गोलू सेल्फी ले रहे थे।
सेल्फी लेते वक्त अचानक गोलू का पैर फिसल गया और वे सीधे गहरे पानी में जा गिरे। देखते ही देखते वह नदी की तेज धार में समा गए। बच्चे के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गोलू का शव बरामद कर उसे मर्चरी हाउस भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही गोलू के परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।