जौनपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन बीते 22 जुलाई से 24 जुलाई तक प्राथमिक विद्यालय खुर्रमनगर लखनऊ में आयोजित किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद जौनपुर से प्राथमिक विद्यालय कुल्हनामऊ खास, सिकरारा की सहायक अध्यापिका विभा पाण्डेय ने प्रतिभाग किया जिसमें अध्यापिका विभा ने अपने उत्कृष्ठ कला कौशल, भाषा शैली, प्रयुक्त सामग्री और शानदार प्रस्तुतिकरण के आधार पर राज्य स्तर पर चयनित शिक्षकों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। प्रदेश स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर का नाम रोशन किया।
इस दौरान प्राचार्य डॉयट विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी।