शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। विजयदशमी पर नगर के उर्दू बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने अधर्म पर धर्म की विजय स्वरूप शास्त्र सम्मत शस्त्र पूजन किया गया। साथ ही साथ मंत्र उच्चारण के साथ शस्त्रों में रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें मत्रों द्वारा अभिसंचित किया गया।
धर्मो रक्षति धर्म: की व्याख्या करते हुए आशुतोष सिंह ने बताया कि जब हम धर्म की रक्षा करते हैं तब धर्म भी हमारी रक्षा करता है। अतः अपने धर्म की रक्षा के लिए प्रभु श्रीराम के आचरण को अपने जीवन में उतरना चाहिए।
इस अवसर पर विभाग मंत्री समर बहादुर सिंह, विभाग संगठन मंत्री सत्येंद्र जी, विहिप जिलाध्यक्ष विमल सिंह, जिला संयोजक बजरंग दल गणेश मोदनवाल, सह संयोजक विशाल अग्रहरी, कुबेर कुशवाहा, विशाल मोदनवाल, राहुल बाबा, सूरज बाबा, जितेंद्र अग्रहरि, सुनील शर्मा जिला प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।