Jaunpur News: केराकत कल्याण एफपीओ पर वार्षिक आम बैठक आयोजित

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: केराकत कल्याण एफपीओ पर वार्षिक आम बैठक आयोजित

अरविन्द यादव

केराकत, जौनपुर। कल्याण फार्मस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा बैठक उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जहां कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक मंडल, शेयरधारक किसानों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी केराकत कल्याण फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक हुई जहां भारी संख्या में शेरहोल्डर किसान उपस्थित रहकर किसानों को विभिन्न योजनाओं पर भी जानकारी दिये।

बताते चलें कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की बैलेंस शीट एवं लाभ-हानि खाते का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। संगठन ने बताया कि कंपनी ने इस वर्ष संतोषजनक प्रगति की है और आने वाले समय में किसानों को अधिक सशक्त बनाने की दिशा में और अच्छा कार्य किये जाएंगे। सभा में किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करते हुए निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं में बीज और खाद की उपलब्धता–गुणवत्तापूर्ण बीज एवं खाद किसानों तक समय पर पहुँचाने की व्यवस्था। कृषि उपकरण सुविधा, आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग बढ़ाने हेतु सामूहिक किराया व्यवस्था विकसित करना। बाजार विस्तार, किसानों की उपज के लिए बड़े बाजार और संस्थागत खरीदारों से सीधा जुड़ाव सुनिश्चित करना। विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों को सीधे जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाना भी शामिल रहा।

साथ ही डिजिटल लेन-देन और ई-मार्केटिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा। कोल्ड स्टोरेज और गोदाम सुविधा पर किसानों को सब्ज़ी, फल सहित अन्य नाशवान उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज तथा भंडारण केंद्र विकसित करना, ताकि किसानों को सही दाम मिल सके पर भी वृहद चर्चा हुई। साथ ही नवीन तकनीकी अपनाना–ड्रोन स्प्रे, मिट्टी परीक्षण, मोबाइल एप आधारित बाजार जानकारी जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग पर किसानों को जागरूक किया गया। किसानों को सस्ती ऋण और बीमा सुविधा- बैंकों और संस्थाओं से मिलकर किसानों को कम ब्याज पर ऋण एवं फसल बीमा सुविधा उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया गया।

वहीं जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा को लेकर रासायनिक खाद पर निर्भरता कम कर, जैविक उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाना पर भी जोर देने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जहाँ संगठन ने किसानों की आर्थिक उन्नति, आत्मनिर्भरता और सामूहिक विकास की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।



ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!