विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतीश सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में उ.नि. राकेश राय ने दो अभियुक्तगण जो एक कार लेकर चोरी के इरादे से कार में गलत नम्बर प्लेट लगाकर निकले थे, को सूचना पर धनियामऊ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। गलत नम्बर प्लेट वाली कार को कब्जा में लेते हुये पुलिस ने धारा 319(2), 313 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये संदिग्धों में कमलेश यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी दुगौली कला थाना बदलापुर एवं नितेश चौबे पुत्र मंगला चौबे निवासी ग्राम बेदौली थाना बदलापुर हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. राकेश राय एवं हे.का. अनिल कुमार शामिल रहे।