पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में खण्ड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य ने सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंशों को पकड़वाकर गौशाला भेजवा दिया। साथ ही बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी। गौवंश ज्यादा हो गये हैं जो फसलों को नुकसान कर रहे हैं।
शिकायत को संज्ञान में लेते हुये उन्होंने तत्काल टीम के साथ पहुंचकर आवारा पशुओं को आश्रय स्थल भेजवा दिया।वहीं सचिवों व गौपालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही बीडीओ ने सचिवों को कहा कि समय-समय पर चारा, पानी आदि का निरीक्षण करते रहे।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी उमेंद्र यादव, पशु चिकित्साधिकारी सचिन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी ज्योति सिंह, विकास यादव, पंकज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।