अरविन्द यादव
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 230 रुपये नकद बरामद हुए हैं। मालूम हो कि बीते 28 अगस्त को सूरज यादव ने मीरगंज थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जरौना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर से दो आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज यादव पुत्र तेज बहादुर यादव और आयुष यादव पुत्र राजेश यादव हैं। दोनों कमासिन गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 305, 331(4), 352 और 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी में एसओ विनोद अंचल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुन्नी लाल कन्नौजिया, शेषनाथ सिंह, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल रघुराज सिंह व रणजीत सिंह शामिल रहे।