वैभव वर्मा
जौनपुर। जनपद में गणेश महोत्सव के दिन बीते रविवार को शहर के सभी पंडालों में भंडारों और विशेष पूजा अर्चन किया गया। इसी क्रम में श्री गन्नू गणपति पूजा मित्र मंडल ओलंदगंज ने भगवान गणेश जी का श्रृंगार करके 5वें दिन पूजा एवं हवन के बाद श्रद्धालुओं में आलू दम एवं बुनिया बांटा।
श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हुए अपनी मनोकामना भगवान गणेश जी से मांगी। पंडाल में बड़े हर्षोल्लास के साथ महोत्सव मनाया गया। रविवार को स्थानीय श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद उठाया।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक राकेश वर्मा, शिवा गुप्ता, रोहन जायसवाल, पार्थ मिश्रा, प्रियांश मिश्रा, श्रेयांश मिश्रा, अजय पुष्पकर, मनीष शर्मा, आकाश जायसवाल, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, अमन अग्रहरि, वैभव वर्मा, अतुल गुप्ता, राजकुमार मौर्य, रवि अग्रहरि, राजकुमार जायसवाल, ओम अग्रहरि, मातृशक्ति में लता वर्मा, माधुरी वर्मा, खुशी वर्मा सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।