जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य ने महावीर कान्वेंट स्कूल नखास में बच्चों के बीच सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस को मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम गीत एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर किया गया।
बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। महापुरुष जयंती के प्रकल्प प्रमुख रमेश श्रीवास्तव जी ने बच्चों को बताया की जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रुप क्यों मनाया जाता है। शाखा सचिव अवधेश गिरि ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला शिक्षक ही एक छात्र के जीवन को प्रकाशित करता है। आज की आधुनिकता जीवन शैली में शिक्षक शिष्य सम्मान में कमी दिखती है। भारत विकास परिषद गुरु वन्दन और छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के माध्यम से अपनी गुरु शिष्य परंपरा का सम्मान से अपनी संस्कृति और सभ्यता को कायम रखने में अपनी भूमिका निभाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
प्रबंधक अतुल जायसवाल ने उपस्थित सभी सम्मानितजनों एवं बच्चों तथा अध्यापकगण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नित्यानंद पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, राहुल पाण्डेय, डा. आशुतोष, अतुल जायसवाल, अवधेश गिरि आदि उपस्थित रहे।