अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाने से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने थाने के अंदर दरोगा और सिपाहियों द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है। युवक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तालामझवार गांव निवासी 30 वर्षीय श्याम प्यारे पुत्र रामदेव का अपने पिता से कुछ दिन पहले घरेलू विवाद हो गया था। इसके बाद उनके पिता ने थाने में तहरीर दी थी। श्याम प्यारे का आरोप है कि 30 अगस्त 2025 को सुबह करीब 10 बजे दरोगा अनिल तिवारी उनके घर आए और कहा कि तुम्हारे पिताजी ने शिकायत की है, कुछ खर्चा दे दो तो मामला खत्म कर दूंगा। जब श्याम प्यारे ने पैसा न होने की बात कही, तो दरोगा ने कहते हुए उसे थाने बुलाया की बड़े साहब से आकर मिल लो।
श्याम प्यारे ने बताया कि थाने पहुंचने पर दरोगा रोहित राज यादव, अनिल तिवारी, सिपाही प्रभात मौर्य और अन्य दो पुलिसकर्मी मौजूद थे। वे उसे एक कमरे में ले गए, जहां दो सिपाहियों ने पकड़कर दीवार से सटा दिया और फिर पट्टों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान गालियां भी दी गईं। पिटाई इतनी ज्यादा थी कि श्याम प्यारे बेहोश हो गए। होश आने के बाद उसी शाम उसका चालान कर दिया गया। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। श्याम प्यारे ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।