- छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिये प्रदेश सरकार ने उठाया है कदम: कृष्णा
- फोन पाकर छात्र-छात्राओं में देखा गया खासा उत्साह
अरविन्द यादव
केराकत,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उदयचंदपुर ग्राम में स्थित आर पी एस संस्थान में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट व स्मार्टफोन फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।
आरपीएस संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे प्रबंधक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है। छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं।
इस दौरान संस्थान के 70 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए गए। वहीं कार्यकम में मौजूद उप प्रबंधक मधु यादव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर छाया चौहान, चंदा देवी, अशोक कुमार राम, लवकुश गुप्ता, कमलेश कुमार, अरविंद यादव बाबू, प्रदीप यादव, संदीप यादव, शुभम यादव, सत्य प्रकाश यादव, रोमा यादव, अरविन्द यादव, विनोद यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य देवेंद्र कुमार ने किया।