- सरायख्वाजा के प्रसिद्ध भादो छठ मेले में उमड़ी भारी भीड़
- चोटहिया जलेबी से लेकर कृषि यंत्रों की जमकर हुई खरीदारी
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। सरायख्वाजा का ऐतिहासिक भादोछठ् के मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने प्राचीन सूरज कुंड तालाब में रविवार को भोर से ही श्रध्दा व आस्था की डुबकी लगाई। मेले में भारी भीड़ उमड़ी रही। दिनभर चोटहिया जलेबी से लेकर कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी हुई। दूर दराज से आये दुकानदारों की अच्छी बिक्री हुई। मेले में चोर उचक्के भी सक्रिय रहे। हल्की बारिश भी मेलार्थियों के उत्साह को कम नही होने दिया।
सरायख्वाजा का भादोछठ् मेला रविवार को लगा। जिसमें तीन बजे भोर से ही महिलाएं बूढ़े बच्चे व अन्य लोग आस्था का प्रतीक एतिहासिक प्राचीन सूरजकुंड तालाब में स्नान कर सूर्य को अर्ध्य देते रहे और स्नान ध्यान के उपरांत अपने पुराने कपड़े छोड़ कर कुंड पर स्थापित शिव मंदिर में पूजन अर्चन किया। महिलाएं कढ़ाई पुड़ी चढ़ाकर पूजन किया। सूरजकुंड में चर्म रोगियों व बूढ़े बच्चे महिलाएं समेत 10 हजार से अधिक लोगों ने स्नान किया। इसके अलावा चार किलोमीटर में लगने वाला भादो छठ् के मेले में किसानों ने कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी की।
वहीं तमाम वाहन इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने इंस्टॉल भी अपने अपने प्रोडक्ट के लगाए। इसके अलावा खिलौनों की खरीदारी में बच्चों ने लुफ्त उठाया। जगह-जगह चोटहिया जलेबी की भी धूम रही। मेले में भारी संख्या में मिठाई की दुकाने, सिंगार प्रसाधन, फल, खेल खिलौने, गुब्बारे, कृषि यंत्रों की दुकानें सजी थी। राज्यमंत्री के प्रतिनिधि अजय सिंह खर्चू व प्रधान रैना सन्तोष सिंह ने भी मेला के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की थी।
सरायख्वाजा के मुन्नर राम इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामानंद यादव व अवनीश के नेतृत्व में छात्रों ने नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई थी जो मेलार्थियों के गले को तर करवाते रहे। मेले में चोर उचक्के गड़बड़ी ना कर पाए, इसके लिए पुलिस सादे ड्रेस में भी चक्रमण लगाती रही। चोर उचक्के भी सक्रिय रहे।
उच्चकों ने आधा दर्जन महिलाओं के गले से चैन किया गायब
भादो छठ मेले में भारी भीड चलते महिला पुरुष उचक्के भी सक्रिय रहे। भारी भीड़ देखते हुए सोहवली आजमगढ से आई नीलम पत्नी मनोज के गले का चेन उच्चको ने गायब कर दिया। वही मीरगंज से आयी बबिता पति सौरभ के मौजूदगी में ही गले से बाली गायब कर दिया। इसके अलावा विन्दा देवी के कान की बाली महिलाओं की झुण्ड में छिन गया। इसी तरह उच्चकागिरी चलती रही। उचक्के की सक्रियता देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई, जिसके बाद उचक्के खिसक लिए।
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, रहा रूट डायवर्ट
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय अखिलेश यादव के नेतृत्व में जगह-जगह पुरूष व महिला पुलिस टीमें, पीएसी लगी रही, चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर निगरानी किया। सुरक्षा को देखते हुए मेला व्यवस्था संभालती रही यहां तक सुबह 11 बजे से सिद्दीकपुर से जमुहाई, कोइरीडीहा व पूर्वांचल विश्वविद्यालय से होते हुए करंजाकला बाजार, मल्हनी से कोइरीडीहा रूट डायवर्ट कर दिया गया था जिसमें बड़े वाहन ट्रक बस को भीङ देखते हुए डायवर्ट किया गया था। छोटे वाहन मेले के अंदर से गुजरते रहे। इसके अलावा बेतरतीब एक दर्जन भर वाहनों का पुलिस ने चालान कर दिया।