Jaunpur News: भादो छठ मेला में झपटमारी करने वाले गिरोह की 6 सदस्य गिरफ्तार

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: भादो छठ मेला में झपटमारी करने वाली गिरोह की 6 सदस्य गिरफ्तार
  • 2 लाकेट, 1 चेन समेत नगदी बरामद

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशन के क्रम में प्र.नि. सरायख्वाजा के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा रविवार को भादो छठ मेला सरायख्वाजा पर स्थित तालाब के किनारे शिवमंदिर पर शांति व्यस्था ड्यूटी के दौरान मंदिर के प्रांगण मे स्थित पीपल के पेङ के पास महिला दर्शनार्थियो का शोर सुनाई दिया, शोर सुनकर पुलिस बल द्वारा जाकर देखा गया तो महिला दर्शनार्थियो द्वारा कुछ महिलाओ को पकड़ा गया था और पकड़ी गई महिलाओ पर चैन और लाकेट छीनने का आरोप लगा रही है।

विभिन्न घटना का विवरण

1. शिकायतकर्ता सरस्वती देवी पत्नी स्व0 अतारु विश्वकर्मा निवासी एतमादपुर पसियाना थाना खेतासराय जौनपुर द्वारा बताया गया कि मेरे गले मे मोतियों की माला मे लगे सोने के लाकेट के साथ लाल व गुलाबी रंग की साड़ी पहने महिलाओं मे से किसी ने छीन लिया है, एक लाल व सफेद रंगे मोतियो की माला मे पिरोया हुआ पीली धातु का लाकेट रेखा व निशा से बरामद हुआ, जिसे महिला दर्शनार्थी सरस्वती देवी उपरोक्त अपने लाकेट का होना तस्दीक किया। 

2. शिकायतकर्ता पूजा यादव पत्नी सन्तोष यादव निवासी कुहिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर द्वारा बताया गया कि छोटे पर्स मे रखा सोने का लाकेट व कुछ पैसा चोरी कर लिया गया है, जो सुनीता से एक लाकेट पीली धातू का बरामद हुआ तथा साथी महिला रिया से 650 रुपये जिसमे 500 की एक नोट 100 तथा 50 रु0 की एक –एक नोट बरामद हुई, जिसे शिकायतकर्ता द्वारा तस्दीक किया गया।

3. शिकायतकर्ता बदामा देवी पत्नी स्व0 जीत निवासी सरायख्वाजा थाना सरायख्वाजा जौनपुर द्वारा बताया गया कि सामान छुपाने के बावजूद एक चैन, लाकेट पैसा चोरी कर लिया गया है, जो सिंकू तथा रीना से तलाशी के दौरान बरामद किया गया। जिसे शिकायतकर्ता द्वारा तस्दीक किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 514/25धारा 112,317(2) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तागण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्तागण से कड़ाई से पुछताछ पर उनके द्वारा ही पर्स, लाकेट चेन, झपट लेना बताया गया, पकड़ी गई सभी अभियुक्तों का एक ही प्रकार का अपराध एवं एक गोल के रुप मे एक ही साथ पकड़ा जाना इनका एक संगठित गिरोह होने की शंका होने पर कड़ाई से पुनः पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग एक दूसरे से पहले से परिचित है तथा जरिये मोबाईल एक दूसरे से सम्पर्क मे रहते है। हम लोगो का 06 लोगो का समुह है, मेला व दर्शन करने वाले स्थानो पर जहाँ भीड़ होती है, आपस मे बात करके पहुँच जाते है, चेन पहनी महिलाओ और पर्स वाली महिलाओ को घेर कर धक्का मुक्की का माहौल बनाकर उनके चेन व पर्स छीन लेते है।

गिरफ्तार अभियुक्तागण का नाम व पता

  • 1. रेखा पत्नी अमरजीत निवासी ग्राम रैनी थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ
  • 2. निशा पुत्री राजेश हरिजन निवासी ग्राम रैनी थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ  
  • 3. सुनीता पत्नी महंथू हरिजन उर्फ हंगता निवासी एलाही थाना आसपुर देवसारा जनपद प्रतापगढ 
  • 4. रिया पुत्री शिवबचन निवासी सराय थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर 
  • 5. सिंकू पत्नी अभिषेक हरिजन निवासी कठवा मोल थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर 
  • 6. रीना पत्नी उमेश हरिजन निवासी माता पोखरा मिर्जा हाजीपुर थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ

बरामदगी

  • दो लाकेट पीली धातू
  • एक चेन सही लाकेट पीली धातू
  • 1800 रु. नगद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, उ0नि0 सुनील कुमार वर्मा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, उ0नि0 बृजेश सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, मु0आ0 जैसराम सिंह, का0 विनोद सिंह, का0 कृष्णानन्द यादव, का0 रामेश्वर, का0 अनवारुल हक, का0 आशीष शुक्ला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, म0का0 सरोज कुमारी, म0आ0 रोहणी सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर शामिल हैं।


ads



ads


ads



ads


ads



ads



ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!