अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। गरीब नवाज़ जनसेवा ट्रस्ट द्वारा भकुरा मोड़ पर निःशुल्क प्याऊ जल का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शुद्ध एवं शीतल जल का लाभ उठाया। कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सज्जन अली के नेतृत्व में हुआ।
इस सेवा कार्य में जनाब सरवर अली, जनाब मकसूद अली और जनाब खुर्शीद अली का विशेष सहयोग रहा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य है और समाजसेवा का असली स्वरूप इंसानियत की मदद करना है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्याऊ हर गली-चौराहे पर लगने चाहिए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। गरीब नवाज़ जनसेवा ट्रस्ट की यह पहल इंसानियत और परोपकार की मिसाल पेश करती है।