- बीईओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुये दोनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में कार्यरत दो सहायक अध्यापक विद्यालय से बिना किसी सूचना के गायब मिली जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए बीईओ ने दोनों शिक्षकों के ऊपर विभागीय कार्यवाही की।
श्री वैश्य शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर निरीक्षण करने के लिए पहुच गये। इस दौरान सुबह 9 बजकर 5 मिनट तक विद्यालय की सहायक अध्यापक अर्पिता यादव एवं जिया नाज बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब मिली। बीईओ ने पाया कि इन अनुपस्थित दोनों शिक्षकों ने कोई छुट्टी भी नही ली थी और बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिली।
इस पर बीईओ श्री वैश्य ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित दोनों सहायक अध्यापक अर्पिता यादव व जिया नाज का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही किया। उसके बाद बीईओ कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया पहुचे जहां सभी शिक्षक समय से मौजूद मिले। वही कक्षा 6 की छात्रा सेजल विश्वकर्मा और 8 की छात्रा अलीशा से गणित और विज्ञान के सवाल पूछे तो दोनों छात्राओं ने उचित जवाब दिया जिस पर स्टाफ की प्रशंसा किये।