बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र बिंद शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी रामलवट गुलशन व राम किशन बिंद जबरन पुस्तैनी रास्ते पर निर्माण कार्य कर आवागमन रोक रहे हैं जबकि उक्त कच्चे रास्ते पर प्रधान द्वारा सीसी रोड बनाया गया है। मौके पर पहुंचीं पुलिस निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है।