विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर गांव में सोमवार पहुँची आडिट टीम ने वर्ष 2024-2025 में कराए गए विकास कार्यों का सत्यापन किया।
ऑडिटर गीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीन दिवसीय जांच के दौरान ऑडिट टीम ने कराए गए विकास कार्यों की फाइलों का भौतिक सत्यापन करते हुए कार्यों की गुणवत्ता देखी। जांच के दौरान टीम ने गांव में कुल जॉब कार्डों की संख्या के अलावा ऐक्टिव जाबकार्ड के सदस्यों से पूछताछ की।
जांच टीम ने गांव में मनरेगा कार्यों के अलावा निर्माणधीन आंगनवाड़ी केंद्र, समतलीकरण, आवास आदि का सत्यापन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान राजेश कुमार, आलोक सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।