- हाथी-घोड़ा, बैंड-बाजों और भक्तों के जयकारों से सराबोर रहा नगर
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुराना चौक मोहल्ले से श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में बृहस्पतिवार की दोपहर को भव्य खाटू श्यामजी निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा।
यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, अयोध्या से पधारे भाऊजी महाराज व चंदन अग्रहरि आशीष द्वारा पूजा-अर्चना के बाद हुआ। आगे-आगे घोड़े, इंग्लिश बैंड, धर्म ध्वज और दंड निशान लिए भक्त पीत वस्त्रों में नाचते-गाते चल रहे थे।
यात्रा पुराना चौक से निकलकर शाहपंजा, घासमंडी रोड, डाकघर तिराहा, जेसीज चौक, सीएचसी, श्रीरामपुर रोड, कोतवाली चौक, रामलीला भवन चौक होते हुए पुनः पुराना चौक पहुंची। इस दौरान धर्मेंद्र अग्रहरि, निखिल गुप्ता, पवन अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, राजीव अग्रहरि, हिमांशु जायसवाल, योगेश मोदनवाल सहित सैकड़ों श्याम भक्त व मातृशक्ति की उपस्थिति रही।