- कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी में आयोजित हुआ बाल वाटिका कार्यक्रम
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी, मुफ्तीगंज प्रांगण में भव्य बाल वाटिका कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गौराबादशाहपुर सीतामनी सोनकर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा में बालवाटिका का शुभारंभ करना बेसिक शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सोनकर व मंडल उपाध्यक्ष पूजा सोनकर ने कहा कि इस विद्यालय में आकर मन अत्यंत ही प्रसन्न हो गया, यहां के प्रधानाध्यापक व विद्यालय परिवार को साधुवाद कि उन्होंने विद्यालय को इतना सुसज्जित, सुरम्य, साफ सुथरा एवं आकर्षक बनाया है। यहां के बच्चों की प्रतिभा अद्वितीय है जिससे स्पष्ट होता है कि इनको उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण मिल रहा है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने कहा कि बाल वाटिका से विद्यालय के नामांकन में जरूर सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी अभिभावकों, शिक्षकों का विद्यालय परिवार की तरफ से हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी के नेतृत्व में आगन्तुकों ने विद्यालय प्रांगण में स्थित बालवाटिका कक्षा का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाध्यापक सहित सभी को बधाई दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने किया और संचालन दशरथ राम ने किया।
इस अवसर पर रामसिंह राव, सचिंद्र नाथ यादव, अनिल पाण्डेय, अवनीश सिंह, अमित शर्मा, आशीष कुमार, संतोष यादव, प्रियंका सिंह, मधु रानी, रीता देवी, शीला देवी, संजय सिंह, अरविन्द सरोज, अजय सेठ, संजय यादव, रणजीत यादव, अमरदेव, किरण मौर्या, जितेंद्र विश्वकर्मा, रामनिहोर, शिवदवर, शिवकुमार खैरवार आदि उपस्थित रहे।