- वृक्षों की रखवाली व सुरक्षा के लिये हमें दी गई है वर्दी: शालिनी
रमेश यादव
जौनपुर। जनपद में इन दिनों हरे फलदार वृक्षों की पुलिस की मिलीभगत से कटाई होने पर शिकायत मिलते ही क्षेत्रीय वन रक्षक अधिकारी शालिनी चौरसिया अपना कड़ा रुख अपनाते हुए अपने मतहतों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि हरे फलदार वृक्षों पर कड़ी नजर रखें जिससे लकड़ कसाईयों द्वारा पेड़ काट न जा सके।
जानकारी के अनुसार जनपद रेंज के दो ब्लाकों धर्मापुर, करंजाकला क्षेत्रीय वन रक्षक अधिकारी शालिनी चौरसिया को जिस उम्मीद से शासन द्वारा वन विभाग की रखवाली के लिये जौनपुर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गइ हैं। वहीं शासन के निर्देश का पालन करते हुए अपनी ईमानदारी और सक्रियता का परिचय देते हुए हरे वृक्षों पर किसी प्रकार नुकसान नहीं होने दे रहीं हैं। कहती हैं कि वृक्षों की रखवाली व सुरक्षा के लिये शासन ने हमें यह वर्दी दिया है। शालिनी चौरसिया स्वयं ही दोनों ब्लाकों में भ्रमण करती नजर दिखाई देती हैं।
वहीं अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करें जिससे कोई भी लकड़ कसाई द्वारा हरे फलदार वृक्षों को काटने न पाए। निर्देश का पालन करते हुए वन विभाग तेजतर्रार वन फारेस्टर राजिंदर यादव अपने सहयोगियों के साथ हरे वृक्षों की रखवाली करते हुए देखकर लकड़ कसाईयों के हाथ पांव फूलने लगे। वन विभाग के दरोगा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हरे वृक्षों को काटते हुए पकड़ा गया तो उसके ऊपर कार्यवाही किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर रेंजर सहित अन्य कर्मचारी को सक्रिय दिखाई देखते हुए लकड़ कसाई भयभीत होकर ऐसे बिल में घुस गए जैसे बिल्ली को देखते चूहे बिल में घुस जाते हैं। हरे वृक्षों पर अंकुश लगाना देखकर क्षेत्रीय जनता में काफी खुशी दिखाई देने लगी है।
एक भेटवार्ता में क्षेत्रीय जनता ने बताया कि हर जनपद में शालिनी चौरसिया जैसी क्षेत्रीय वनाधिकारी जनपद के हर ब्लॉक में हो जाए तो लकड़ कसाइयों से हर फलदार वृक्षों की हत्या होने से वंचित रहे। नहीं तो फल खाने को तो दूर है देखने को ही नहीं मिलेगा। हम जौनपुर रेंज के वन विभाग के फॉरेस्टर राजेंद्र यादव की टीम को बधाई देते हैं कि जिस तरह अपनी ईमानदारी सक्रियता से हरे वृक्षों की रखवाली कर रहे हैं। हम उनको हरे वृक्षों को बचाने के लिये धन्यवाद देते हैं।