Jaunpur News: जनता के सुख दुःख में पार्टी समेत मैं सदैव तत्पर हूं: सांसद

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जनता के सुख दुःख में पार्टी समेत मैं सदैव तत्पर हूं: डीएम

  • रेलवे स्टेशन पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिये डीआरएम से की वार्ता 

फहद खान

शाहगंज, जौनपुर। जौनपुर सांसद एवं सपा संसदीय दल के उपनेता बाबू सिंह कुशवाहा नगर में पहुंचे। नपा अध्यक्ष रचना सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भी मिले। इसे दौरान पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई भी मौजूद रहे।

जनता से मिलने के बाद श्री कुशवाहा व ललई नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी के साथ सपा कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलता रहेगा। शाहगंज समेत पूरे देश में वोट की चोरी की गयी हैं। रेलवे स्टेशन पर हों रहें निर्माण कार्य के बावत कहा कि डीआरएम को गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया गया है।

वार्ता के दौरान कहा कि क्षेत्र की जनता से मिलने का बृहद कार्यक्रम बनाया जा रहा है। जनता के सुख दुःख में पार्टी समेत मैं सदैव तत्पर हूं। जौनपुर कांड में मौके पर न पहुंचने पर सफाई दी कि मैं लगातार पीड़ितों के परिजनों के सम्पर्क में हूं। एक करोड़ रुपए मुआवजा की मांग की गयी हैं।

वहीं पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने बाराबंकी में एलएलबी छात्रों पर हुये लाठी चार्ज के बावत सरकार की जमकर आलोचना किया। कहा कि जब से यह सरकार आयी है तब से छात्रों किसानों बेरोजगारो पर ज़ुल्म हों रहा है। वहीं निर्वाचन आयोग को भाजपा का अनुसांगिक संगठन बताया। 

इस दौरान मिथलेश यादव, देवेंद्र साहू शेखर, सुशीला राव, सुरेन्द्र यादव, मकसूद हसन, अरशद अंसारी, सूहेल अहमद चुन्नू, चन्दन अग्रहरि,मोहम्मद सरफ़राज़,मनोज अग्रहरि आदि मौजूद रहे।


ads


ads

ads

ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!