शोहरत अली
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय दाउदपुर में आईसीटी प्रयोगशाला का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल द्वारा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आईसीटी प्रयोगशालाएं छात्रों को डिजिटल कौशल सिखाती हैं, उन्हें आधुनिक तकनीक तक पहुंचाती हैं और बच्चे डिजिटल दुनिया के लिए तैयार होते हैं।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लाल मोहम्मद ने बताया कि आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए ऐतिहासिक दिन है आईसीटी प्रयोगशाला खुलने से बच्चे बहुत उत्साहित हैं, आईसीटी प्रयोगशाला डिजिटल लिटरेसी की तरफ बढ़ता हुआ कदम है। अपने विद्यालय के बारे में प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारे विद्यालय में वर्तमान में कुल 470 बच्चे नामांकित हैं।
बच्चों को बैठने के लिए डेक्स बेंच, पंखा टीएलएम से सुसज्जित पर्याप्त कमरे हैं बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त पका पकाया भोजन, दूध, फल आदि दिया जा रहा है, बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल का मैदान व खेल सामाग्री उपलब्ध है। विद्यालय में कुल 12 शिक्षक दो शिक्षामित्र तीन अनुदेशक कार्यरत हैं।