फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सबरहद गांव की रहने वाली फहीमा खातून ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पति, सास, देवर व ननदों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारने-पीटने, गरम चिमटा से जलाने, नशीली दवा खिलाने और अश्लील वीडियो बनाने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर मामले की जांच रही है।
पीड़िता का विवाह वर्ष 2020 में आजमगढ़ जिले के करोई गांव निवासी मो. फैसल से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे और न देने पर लगातार प्रताड़ना देते रहे। पीड़िता के अनुसार विदेश में नौकरी करने वाले पति को भी परिवार वाले उकसाते थे, जिसके चलते वह नशे की हालत में पत्नी को गालियां देता और मारता-पीटता था।
प्रार्थना पत्र में फहीमा ने आरोप लगाया है कि 15 अगस्त को उसे मारपीट कर गरम लोहे के चिमटे से जलाया गया, जिसकी तस्वीरें भी उसने संलग्न की हैं। इसके अलावा उसे नशीली दवा खिलाकर बेहोशी की हालत में अश्लील वीडियो बनाया गया और वायरल करने की धमकी दी गई।
पीड़िता का कहना है कि स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद सास की बहन अंसरी की पकड़ के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर पीड़िता के पिता ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में हैबियस कॉर्पस याचिका दाखिल की, लेकिन बाद में धमकियों के कारण वापस लेना पड़ा। विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए मेडिकल परीक्षण कराकर पति मो. फैसल, सास किसवरी, देवर सलमान उर्फ कल्लू, ननदें आयशा, सना व शहजादी उर्फ हेरा समेत सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी है।