- देश के लिये प्रेरणास्रोत और समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि है अहमदाबाद का जायसवाल भवन: मदन लाल जायसवाल
शुभांशू जायसवाल/शुभम जायसवाल
बड़ोदरा। श्री गुजरात सौराष्ट्र जायसवाल समाज द्वारा विशिष्ट प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम किया गया जहां मेधावी छात्रों को विशिष्ट प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये गये। श्री गुजरात सौराष्ट्र जायसवाल समाज जायसवाल समाज द्वारा आयोजित समारोह में अध्यक्ष जयेश भाई जायसवाल और उनकी पूरी टीम ने जिस समर्पण और लगन से आयोजन किया है, वह वास्तव में प्रशंसनीय और काबिले तारीफ़ है। इस प्रकार के सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रम न केवल बच्चों के मनोबल को ऊँचा करते हैं, बल्कि समाज को नई दिशा और शक्ति भी प्रदान करते हैं।"
उनके प्रेरक विचारों के पश्चात् सभा में उपस्थित सभी समाज के लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया और उनके विचारों का अनुमोदन किया। समाज में यह स्पष्ट संदेश जाता है कि शिक्षा और संस्कार ही समाज की सबसे बड़ी पूँजी हैं। मेधावी छात्रों को विशिष्ट प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण जैसा कार्यक्रम नई पीढ़ी को न केवल ज्ञान देंगे, बल्कि उन्हें सशक्त, आत्मनिर्भर और राष्ट्रहित में योगदान देने वाला नागरिक बनाएँगे। इस प्रकार के पुरस्कार कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास जगाने, उनकी मेहनत को सम्मानित करने और समाज को गर्व का अनुभव कराने में सहायक सिद्ध होते हैं। यह आयोजन समाज की एकता, प्रगति और भावी पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।
मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल, राष्ट्रीय संरक्षक पन्ना लाल जायसवाल के अलावा राष्ट्रीय सचिव हरि प्रकाश जायसवाल, राष्ट्रीय महिला महासचिव डॉ. हर्षा मनीष जायसवाल, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष संजय भाई जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजू भाई साव, राष्ट्रीय एवं गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष रवि भाई जायसवाल, अरविंद जायसवाल मोडासा, कीर्ति भाई जायसवाल पालनपुर सहित अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि अहमदाबाद में हमारे समाज द्वारा 50 करोड़ रूपये की लागत से एक विशाल और भव्य समाज भवन का निर्माण किया गया है जो पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत और हमारे समाज की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उनके अलावा पन्ना लाल जायसवाल तथा संजय भाई जायसवाल ट्रस्टी हैं जो प्रकाश हिन्दी हाईस्कूल बापूनगर अहमदाबाद के भी ट्रस्टी हैं। सर्ववर्गीय समाज से जुड़े हमारे विद्यालयों में यदि कोई विद्यार्थी हमारे समाज का है तो उससे एक भी रुपया फीस नहीं लिया जाता है। समाज यह सुनिश्चित करता है कि शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क और सभी के लिए सुलभ हो।
श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो यह समाज भवन भविष्य में आईएएस, आईपीएस सहित अन्य उच्च प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विशेष ट्रेनिंग सेंटर के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। यह भी स्मरण कराया कि पिछले माह अहमदाबाद समाज भवन में आयोजित प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम में लगभग 1500 लोग उपस्थित रहे जो अत्यंत सफल और यादगार रहा और जिसने समाज की एकजुटता को और मजबूती प्रदान किया।
आयोजकों की सराहना करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जायसवाल ने आगे कहा कि "आज गुजरात सौराष्ट्र जायसवाल समाज द्वारा आयोजित इस प्रेरणादायी प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह में अध्यक्ष जयेश भाई जायसवाल और उनकी पूरी टीम ने जिस समर्पण और लगन से आयोजन किया है, वह वास्तव में प्रशंसनीय और काबिले तारीफ़ है। इस प्रकार के सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रम न केवल बच्चों के मनोबल को ऊँचा करते हैं, बल्कि समाज को नई दिशा और शक्ति भी प्रदान करते हैं।"
इस अवसर पर संरक्षक प्रदीप भाई जायसवाल, संरक्षक विपिन चंद्र जायसवाल, संरक्षक गणपत भाई जायसवाल, अध्यक्ष जयेश भाई जायसवाल, महासचिव अनिल जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय भाई जायसवाल, सुनील भाई जायसवाल, दीपेश भाई जायसवाल सहित बड़ौदा से अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा की राष्ट्रीय महिला महासचिव डॉ. हर्षा मनीष जायसवाल के अलावा समाज के राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।