तेलंगाना में धूमधाम से मनाया गया जगद्गुरु श्री श्रीचन्द्र जी का जयन्ती महोत्सव

Aap Ki Ummid
follow us

तेलंगाना में धूमधाम से मनाया गया जगद्गुरु श्री श्रीचन्द्र जी का जयन्ती महोत्सव
  • पूजा, अर्चन, हवन, जागरण, भण्डारा के साथ सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय अनुष्ठान

परबत सोलंकी

हैदराबाद। पुराना पुल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण में उदासीनाचार्य जगद्‌गुरु श्री श्री चन्द्र की 531वीं जयन्ती महोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक चला। पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ, जागरण व भण्डारा के साथ उपरोक्त कार्यक्रम भव्य रुप से सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर महंत श्री योगी प्रशांत दास जी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति जगद्‌गुरु श्री श्री चन्द्र की जयन्ती महोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम किया गया। आचार्य श्री की विशेष पूजा, आरती विधि विधान से वैदिक विद्वानों के मंत्रोच्चारण से शनिवार 30 अगस्त प्रातः 11 बजे मात्रा शास्त्र पाठ, रविवार 31 अगस्त प्रातः 11 बजे श्री श्री चन्द्र भगवान कीर्तन, सायं 4 बजे से 7 बजे श्याम बाबा की भजन संध्या एवं राधाष्टमी कार्यक्रम एवं सोमवार 1 सितम्बर प्रातः 8 बजे सेन्ट्रल गुरुद्वारा साहेब गोलीगुड़ा के ग्रन्थी साहिब राजेन्द्र सिंह, रविन्दर सिंह रागी, बैसाख सिंह, छतर सिंह, सरदार गुलशन सिंह द्वारा ध्वजा साहिब एवं धूना साहिब जी का पूजन हवन किर्तन अरदास आरती व सायं 7 बजे पधारे भक्तों के लिए विशाल भण्डारा महाप्रसादी कार्यक्रम हुआ जिसका भक्तों ने सपरिवार लाभ लिया।

कार्यक्रम में पधारे बतौर मुख्य अतिथि गौशामहल विधायक टी. राजा सिंह का महन्त श्री सहित कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष सम्मान किया गया। सम्बोधन भाषण ने विधायक श्री सिंह ने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण के लिए जब भी उनकी जरुरत पडेगी वे तन-मन-धन से हमेशा सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में पधारे भक्तों से निवेदन किया है कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम में हमेशा सहयोग करना चाहिये।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विनय यादव, पप्पू सिंह, आर.एन. सिंह, श्याम यादव, धनंजय राज सिंह, सचिन सिंह, शिव कुमार सिंह, हीरा लाल यादव, रामहरण यादव, अमरनाथ यादव, संजीत सिंह, मूले महेश्वर, अभि भोला, सुमित सिंह, महिला मंडल की पूजा सोनी, सीमा रोड़ा, रिंकू अग्रवाल, मीनाक्षी परवाल, देवी सोनी, राधिका, दिपाली, बरखा अग्रवाल, चंचल सुगन्ध, राधिका दीदी, संगीता अग्रवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। महंत श्री योगी प्रशांत दास जी महाराज ने कार्यक्रम मे पधारे भक्तों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि सभी भक्तों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। महाआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन हो गया।


ads


ads

ads

ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!