जौनपुर। हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) की विलादत के सिलसिले में 12 रबीउल अव्व्ल से 17 रबीउल अव्व्ल को ईरान के इस्लामी इंकलाब के संस्थापक इमाम अयातुल्लाह रुहुल्ला मुसावी खोमेनी तबासरा ने हफ़्ता ए वहदत (एकता सप्ताह) की शुरुआत की थी आज भी पूरी दुनिया में हफ्ता ए वहदत मनाया जाता हैं।
इस हफ्ता में प्रोग्राम आयोजित करके पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) की तालीमात (शिक्षा) का प्रचार प्रसार किया जा है। मानव समाज के कल्याण के लिए इन्सानी समाज में एकता, अपनत्व, भाईचारा को बढ़ावा दिया जाता है।
इसी क्रम में जौनपुर में रोड़वेज तिराहा स्थित हज़रत लुक्का शाह बाबा के दरगाह पर मस्जिद लुक्का शाह बाबा के पेश नमाज़ मौलाना अंसार अहमद की सदारत (अध्यक्षता) में जलसा सीरतुनबी (स.अ.व.) को मुनक्किद किया गया दरगाह हज़रत लुक्का शाह बाबा मैनेजमेंट कमेटी के सेक्रेटरी शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने हफ़्ता ए वहदत की अहमियत पर रोशनी डाली।
इंतजामिया कमेटी के सदर कदीर खान उर्फ गोगा और दरगाह के मुजाविर मोहम्मद हफीज ने सभी को मुबारकबाद पेश की। इस मौके सभी उपस्थित लोगों ने मुल्क और मिल्लत की खुशहाली, तरक्की और अमन शान्ति के लिए दुआ की।