फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। जौनपुर से शाहगंज की ओर यात्रियों से भरी बस लाने के दौरान रास्ते में जबरन बस पर सवार हुए मनबढ़ दबंग युवकों ने रोडवेज के समीप बस चालक की जमकर पिटाई करके मरणासन्न कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेते हुए गम्भीर रुप से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी विरेन्द्र यादव परिवहन विभाग में बस चालक है। शनिवार की सुबह वह यात्रियों को लेकर जौनपुर से शाहगंज के लिए निकला था। क्षेत्र के सबरहद स्थित सर सैयद इंटर कॉलेज के सामने एक महिला यात्री को उतारने के बाद बस जैसे ही आगे बढ़ी की मनबढ़ युवक जबरन बस में सवार हो गए और चालक से गालीगलौज वंचित मारने की धमकी देने लगे।
रोडवेज के पास बस के पहुंचते ही मनबढ़ युवक अमन पुत्र पप्पू, देवेंद्र पुत्र मोतीलाल, शनी पुत्र शिवपूजन, अरविंद पुत्र दुर्जन, सूरज पुत्र किशन, दीपक पुत्र पप्पू, मोनू पुत्र चुन्नीलाल आदि ने जबरन चालक विरेन्द्र यादव को बस से उतार कर लात घूसों, लाठी डंडेे और बस में रखे लोहे की राड से बुरी तरह से पीटना शुरु कर दिया। परिचालक की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को हिरासत में लिया। पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी रही।