फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तालीमाबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 173 छात्र-छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. अब्दुल्ला एडवोकेट ने की। वहीं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य हाजी एखलाक अहमद, हाजी एजाज अहमद, डॉ. इमरान अहमद, अबु सलमान व सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल से छात्रों को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी। टैबलेट वितरण में डॉ. शिव प्रसाद यादव, सूर्य प्रकाश यादव, डॉ. रविन्द्र यादव, डॉ. पीयूष श्रीवास्तव, डॉ. रामचंद्र मौर्य, डॉ. संजय यादव, डॉ. भाष्कर तिवारी, अखिलेश कुमार, डॉ. अनुराग सोनकर, डॉ. संतोष कुमार यादव का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. अमित दयानाथ गुप्ता, खुशीद हसन खां, डॉ. अनामिका पांडेय, डॉ. पूजा रानी, गीता देवी, नाजिया शाहिद, वैष्णवी गुप्ता, शाहबाज आलम, धुरेन्द्र मौर्य, रविन्द्र वर्मा, मो. वामिक, मो. नसीम सहित शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रियाज अहमद और धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ. निजामुद्दीन ने किया।