Jaunpur News: उपचार के दौरान व्यक्ति की हुई मौत

Aap Ki Ummid
follow us

  • चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों व ग्रामीणों ने किया हंगामा
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सक और स्टाफ से की पूछताछ

फहद खान

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के असरफपुर उसरहटा गांव निवासी अमरनाथ राजभर (40) पुत्र रामबली की नगर के मिल्लतनगर स्थित लाइफ क्योर अस्पताल में शनिवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवारजनों और ग्रामीणों ने चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती

जानकारी के अनुसार, मृतक अमरनाथ राजभर को शुक्रवार देर रात अचानक पेट में तेज दर्द हुआ और लगातार दस्त (लूज मोशन) की समस्या बढ़ गई। परिजन सुबह उन्हें नगर स्थित लाइफ क्योर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। इसी दौरान अमरनाथ की हालत बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप: पैसों के बिना नहीं किया इलाज

मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती के दौरान चिकित्सक ने इलाज शुरू करने से पहले 20 हजार रुपये जमा करने की बात कही। परिजन तत्काल केवल 12 हजार रुपये ही जमा कर पाए और शेष राशि बाद में देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सीबीसी जांच के लिए 1600 रुपये नगद लिए गए, लेकिन फिर भी सही उपचार नहीं किया गया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की गैरमौजूदगी में स्टाफ ही इलाज कर रहा था। जब परिजन मरीज को अन्यत्र रेफर करने की मांग करने लगे तो चिकित्सक ने और पैसे मांगे। इसी बीच अमरनाथ की मौत हो गई।

अस्पताल में मचा हंगामा, पुलिस मौके पर पहुंची

अमरनाथ की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सक व एक स्टाफ को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी।

परिवार में मचा कोहराम

अमरनाथ के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा दीपक (22) विवाहित है जबकि छोटा बेटा गोलू (15) अभी पढ़ाई करता है। पिता की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और घर पर कोहराम मचा हुआ है। अब परिवार की जिम्मेदारी बड़े बेटे दीपक के कंधों पर आ गई है।




ads


ads



ads


ads


ads

 


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!