जौनपुर। आगामी 22 सितम्बर 2025 से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र को लेकर श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर की आम सभा एक आवश्यक बैठक नगर के एक लॉन में श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से शारदीय नवरात्र से पहले नगर की और ग्रामीणांचल क्षेत्र में सड़कों की प्रमुख समस्या पर विचार किया गया। साथ ही जिला प्रशासन से यह मांग किया गया है कि जल्द से जल्द इन सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं जिससे नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को लाने में कोई समस्या ना हो। बिजली और साफ सफाई को लेकर भी जिला प्रशासन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समय से पहले अपने कार्य को संपन्न कराएं जिससे पूजा समितियों को शारदीय नवरात्र को सकुशल संपन्न कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना उत्पन्न हो।
जल्द ही महासमिति के पदाधिकारी, संरक्षक मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग से मिलकर जन समस्याओं से संबंधित उन्हें पत्रक भी सौपेंगे। बैठक के दौरान बीते वर्ष सड़कों और बिजली की समस्या को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर लोगों में पूजन समितियों में काफी आक्रोश था। इसके संबंध में महासमिति के अध्यक्ष ने लोगों को आश्वास्त किया कि जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।
अध्यक्ष मनीष देव ने सभी समितियों से आग्रह किया कि आगामी 14 सितम्बर 2025 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह होटल रिवर व्यू में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा नगर के रिवर व्यू होटल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुरस्कार वितरण व भव्य समारोह का आयोजन 14 सितंबर 2025 को किया गया है जिसमें श्री दुर्गा पूजा समितियों व अन्य सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, मोतीलाल यादव, विजय सिंह बागी, अनिल अस्थाना, संरक्षक शोभनाथ आर्य, चन्द्र प्रताप सोनी, विंध्याचल सिंह, श्रीकान्त महेश्वरी, निखिलेश सिंह एवं राधेकृष्ण ओझा के साथ प्रबन्धकारिणी के राहुल पाठक, डा. अतुल सिंह मुन्ना, विजय प्रताप सिंह, आशीष त्रिपाठी, निशाकान्त द्विवेदी आदि ने अपने विचार सदन में रखें।
अध्यक्षीय उद्बोधन में महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव ने पूजन समितियों को आश्वस्त किया कि शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ होने से पूर्व शासन-प्रशासन को पत्रक देकर सभी समस्याओं का निराकरण समय पूर्व करा लिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि आप मां भगवती का पूजन अनुष्ठान पूरे अनुशासन व भक्तिभाव से करें। बैठक का सफल संचालन महासचिव मनीष गुप्ता ने किया।
बैठक में विजय रघुवंशी, रामप्रकाश यादव, गौरव श्रीवास्तव, महेश जायसवाल, रत्नेश सिंह, अमित गुप्ता, संदीप जायसवाल राजन अग्रहरि, शैलेंद्र मिश्रा, विजय गुप्ता, संजय मोदनवाल, संजय विश्वकर्मा, चंदन यादव, विष्णु गुप्ता, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, मो. शाहिद, लालता सोनकर, श्रीपाल यादव, रवि शर्मा, आशीष रावत, ज्ञानेन्द्र दूबे, अभिषेक अग्रहरी, प्रिन्स तनेजा, अनित सिंह, विवेक जायसवाल, यश गुप्ता आदि महासमिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार रामरतन विश्वकर्मा ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने दिया।