- भक्तजनों ने किया लालकुआं के राजा के दर्शन
लखनऊ। लालकुंआ स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश उत्सव मनाया गया। इस वर्ष 14वें गणेश उत्सव के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों का लालकुआं के राजा के दर्शन के लिये तांता लगा रहा। विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा श्री गणेश पूजा में भजन संध्या का आयोजन कराया गया।
विधायक सुरेन्द्र चन्द्र तिवारी, जिलाध्यक्ष आंचल सिंह लखनऊ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष चौधरी का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा। हर साल श्री गणेश पूजनोत्सव का आयोजन अभिषेक तिवारी एडवोकेट करते हैं।
विश्व हिंदू महासंघ शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लखनऊ आंचल सिंह ने कहा कि समाज धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देता रहता है और आगे भी इस परंपरा को जारी रखेगा। कार्यक्रम में सम्मिलित भक्तों ने इस आयोजन को सफल एवं अविस्मरणीय बनाया।