फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। संस्कार भारती की ओर से नगर के हनुमान गढ़ी स्थित वाटिका प्रांगण में कान्हा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन एवं नटराज पूजन से किया। मुख्य आकर्षण संस्था के दृश्य कला प्रमुख राजकुमार कसेरा, संजीव जायसवाल व आनंद अग्रहरि द्वारा बनाई गई भव्य रंगोली रही।
महोत्सव में चार वर्गों की प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया। लल्ला वर्ग में रुद्राक्ष, कृष्ण वर्ग में उज्ज्वल, राधा वर्ग में श्रेया तथा युगल वर्ग में आर्यन सोनी-प्रत्यूष केसरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में संस्कार भारती जिलाध्यक्ष ज्योति सिन्हा, महामंत्री अमित गुप्ता अंशु, कोषाध्यक्ष, संरक्षक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका पवन अग्रहरि, शशांक शेखर गुप्ता, देवेश जायसवाल ने निभाई। संचालन महामंत्री वीरेंद्र यादव वीरु और आभार प्रदर्शन संयोजक अश्विनी अग्रहरि ने किया।