जौनपुर। गुरु श्रेष्ठ सम्मान समारोह के तहत माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना व आकाश कोचिंग इंस्टिट्यूट जौनपुर फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर नीरज सिंह आदि ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मैथ एक्सपर्ट डॉ. कीर्ति सिंह को उनके घर जाकर सम्मानित किया। सम्मान के बाद डा. कीर्ति सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा नेता सुधांशु सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।