Jaunpur News: मड़ियाहूं बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: मड़ियाहूं बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

शमीम अहमद

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के तहसील परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह सूर्यमणि यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी राम लखन पटेल एडवोकेट ने अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा व महामंत्री अशोक कुमार यादव सहित अन्य सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक मड़ियाहूं डॉ. आरके पटेल, विशिष्ट अतिथि अनुराग पांडे बार काउंसिल उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद, माता बदल तिवारी एडवोकेट, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

विधायक ने अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि न्याय मंदिर की पवित्रता बनाए रखना सभी का दायित्व है। तहसील परिसर में पानी निकासी एवं सड़क की मांग पर उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि एक महीने के अंदर समस्याएं दूर करवा दी जाएगी।

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडे ने कहा कि यदि किसी अधिवक्ता का दुर्घटना में प्रत्यावेदन उन तक पहुंचता है तो वह बार काउंसिल से उन्हें आर्थिक मदद इलाज के लिए दिलवाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि विधि व्यवसाय के दौरान अधिवक्ताओं को बैठने के लिए सरकार ने हाईकोर्ट को 650 करोड़ की धनराशि निर्गत किया है। जिसे अधिवक्ता संघ की मांग पर जिलाधिकारी व जिला जज की संस्तुति के बाद निर्गत किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह और महामंत्री मनोज मिश्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मड़ियाहूं बार के हर सहयोग के लिए खड़ा हूं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर वह कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। कहा कि अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है ।बार बेंच में सामंजस्य स्थापित कर बार का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी।

कार्यक्रम को सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, राधा कृष्ण शर्मा एडवोकेट, मोहनलाल यादव एडवोकेट ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र दुबे एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र त्रिपाठी एडवोकेट, अशोक उपाध्याय, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।



ads


ads

ads

ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!