तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत सबेली स्थित धनुष यज्ञ बाग में इच्छा पूर्ति गजानन धाम के बगल भगवान परशुराम की प्रतिमा के स्थापना के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ।
प्राप्त जानकारी अनुसार पंडित महेंद्र कुमार द्विवेदी के आचार्यत्व में वरिष्ठ समाजसेवी तथा चाणक्य सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव भोलानाथ मिश्र मुख्य यजमान ने भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापित करने हेतु सबेली ग्रामसभा में स्थित धनुष यज्ञ बाग में इच्छापूर्ति गजानन धाम के बगल भूमि पूजन किया।
वहीं वरिष्ठ समाजसेवी भोलेनाथ मिश्रा ने लोगों से कहा कि यह मंदिर सभी के सहयोग से बनकर सम्पन्न होगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश द्विवेदी, संतोष कुमार पांडे, मानिकचंद पांडे, हरिश्चंद्र, श्रीचंद पांडे सहित काफी लोग उपस्थित रहे।