शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला महतवाना वार्ड में स्थित एक मस्जिद में बीती रात बाद नमाज़ ईशा नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के 1500वाँ यौमे वेलादत पर एक पुरखुलूस नूरानी जलसे का इनक़ाद किया गया जिस में बड़े अक़ीदत व एहतराम और जोश वो खराश के साथ लोग शामिल रहे।
बताते हैं कि हर साल की तर इस साल भी अपनी रिवायत को बरकरार रखते हुए प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कलामपाक मस्जिद के इमाम हाफिज साकिब ने किया और मौजूद वहां के लोगों से खिताब करते हुए कहा कि नबी स.अ. के बताए हुए रास्ते पर चलना हर मुलामानो की अहम ज़िम्मेदारी है और अपने पड़ोसियों के साथ अच्छा सुलूक करना भी और नमाज़ पढ़ने की भी ताकीद कि और यह भी कहा कि मरने के बाद हम सब को अल्लाह के पास जाना है जहां हम सब अपने अपने आमाल ले कर पहुंचेंगे जैसा हम सब अमल किए रहेंगे उसी तरह से अल्लाह फैसला करेगा।
मस्जिद में पढ़ रहे बच्चों ने नबी के शान में नात भी पेश किया। प्रोग्राम के आख़िर में देश व दुनिया में अमन चैन के लिए दुआ भी किया गया। प्रोग्राम में शिरकत करने वालों का उक्त मस्जिद के इमाम ने शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर सलीम खान, अफजाल अहमद, अंशु, फ़ैज़ अहमद, कामरान अंसारी, सलमान खान, अर्श राईन, मो. सैफ, अयान, कासिफ, अर्श सैय्यद, अयान अली, सलीम खान, मुसर्रफ, सुफियान खान, जबाज़ राईन, अयान खान, मुशा हाशमी आदि मौजूद रहे।