राकेश शर्मा
जौनपुर। शाहगंज सर्किल के तीन थाना क्षेत्रों में बुधवार की देर रात ड्रोन कैमरे उड़ते दिखाई दिए। खेतासराय, खुटहन और सरपतहा थाना क्षेत्रों में रात भर ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ डटे रहे और ड्रोन के पीछे दौड़ते रहे। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। अब यह सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि खेतासराय थाना क्षेत्र के कलापुर, बिसवां, अर्जनपुर और टिकरी खुर्द गांवों में बुधवार की रात अचानक चार-पांच ड्रोन कैमरे उड़ते देख ग्रामीणों में भय और दहशत फैल गई।
ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर अपने गांव की गलियों में ड्रोन का पीछा करने लगे। ड्रोन कलापुर से सटे गांव टिकरी, बिसवां और अर्जनपुर में भी दिखाई देने लगे। इसके बाद ड्रोन खुटहन थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया। वहीं सरपतहा थाना क्षेत्र के समोधपुर, अमांवा खुर्द, भगासा, ईशापुर, कशियापुर, बरबसपुर और पट्टीनरेंद्रपुर आदि गांवों में भी ड्रोन कैमरे दिखाई पड़े।
सरपतहा थाना क्षेत्र के ईशापुर ग्राम पंचायत में स्थित डड़वा बस्ती में लोगों ने ड्रोन को अपने घरों के ऊपर उड़ते देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खुटहन थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन ड्रोन के संबंध में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी।
सरपतहां थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्रोन कहां से आए थे और उनका उद्देश्य क्या था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अब तक जो भी वीडियो हमें प्राप्त हुए हैं, उसमें यह पुष्टि नहीं हो पा रहा है कि ये है क्या? परंतु इसको गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेकर जांच किया जा रहा है।
अजय सिंह चौहान, सीओ शाहगंज।