पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पराऊगंज बाजार स्थित दुकान एवं जमीन के लिए अधिवक्ता ने न्याय के पुलिस अधीक्षक जौनपुर से गुहार लगाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता दिनेश चंद्र एवं विजय कुमार यादव ने न्यायालय में लंबित चल रहे जमीन एवं दुकान के संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि विपक्षी माननीय न्यायालय की अवहेलना करते हुए दुकान में जबर्दस्ती कब्जा करने के उद्देश्य के साथ मारपीट एवं जबरन दुकान का ताला तोड़कर कब्जा लेना चाहते हैं।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर रॉड एवं लोहे का रमा तथा अन्य धारदार हथियारों को कब्जे में लेकर दोनो पक्षों को थानाध्यक्ष जलालपुर भेजा।