जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण यथा 100 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं का सत्यापन, मतदाता सूची में अनुभागों का सृजन, डुप्लीकेट पहचान पत्र, मतदाताओं के अस्पष्ट फोटो के सम्बन्ध में आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एक बैठक आहूत की गई।
उक्त संदर्भ में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिया गया उक्त बिन्दुओं पर आयोग द्वारा दिए गए समस्त दिशा निर्देशों का भली भॉति अध्ययन कर तद्नुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें जिससे विधानसभा निर्वाचन नामावलियों को शत प्रतिशत शुद्ध बनाया जा सके और निर्वाचन की पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वि./रा. राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त उपजिलाधिकारीगण, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।