Jaunpur News: डीएम ने राजनैतिक दलों व उपजिलाधिकारियों के साथ की बैठक

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: डीएम ने राजनैतिक दलों व उपजिलाधिकारियों के साथ की बैठक

शुभांशू जायसवाल

जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रो के निर्धारण के सम्बन्ध में आयोग द्वारा दिए गये निर्देशो के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई यथा वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 जनपद क्रमशः वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, चन्दौली, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा भदोही सम्मिलित है। भवन जिसमें मतदेय स्थल स्थापित है, वह जर्जर न हो। सहायक मतदेय स्थल मुख्य मतदेय स्थल के परिसर में अथवा उसके सन्निकट ही स्थित हो।

मतदाताओं को मतदेय स्थल तक आने के लिए 16 किमी से अधिक की दूरी न तय करनी पड़े।मतदान केन्द्र किसी मन्दिर, चर्च, गुरूद्वारा या किसी ऐसे सार्वजनिक या निजी भवन में स्थापित न हो, जिसका धार्मिक महत्व हो अथवा उसमें जनता को किसी वर्ग का प्रवेश करने में तर्कसंगत आपत्ति हो। इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया की वे वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रो के निर्धारण के सम्बन्ध में अपना सुझाव लिखित रूप से उपलब्ध करा दे ताकि मतदान केन्द्रो की स्थापना में कोई त्रुटि या विसंगति न हो।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने तहसीलों के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर लें तथा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रो के सन्दर्भ में आयोग द्वारा दिए गए समस्त मानदण्डो को पूर्ण कराते हुए सत्यापन रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध करा दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वि./रा. राम अक्षयवर चौहान, मगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।



ads


ads

ads

ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!