जौनपुर। महरूपुर स्थित नाथ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में टाटा मोटर्स लखनऊ के लिये आईटीआई प्रशिक्षार्थियों को रोजगार हेतु कैम्पस सेलेक्शन गुरूवार को सम्पन्न हुआ जिसमें प्रशिक्षार्थियों का कम्पनी के अधिकारियों द्वारा चयन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य करूणशंकर सिंह ने चयनित प्रशिक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य शुभकामना दी। उन्होंने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाना है।