Jaunpur News: जौनपुर में 10 शिक्षकों को मिला गुरु श्रेष्ठ सम्मान

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जौनपुर में 10 शिक्षकों को मिला गुरु श्रेष्ठ सम्मान

जौनपुर। शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में जिले के शिक्षकों को गुरु श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह आयोजन नगर के माँ शारदा मैहर वाली मंदिर स्थित शारदा निकेतन धर्मशाला में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो.अजय कुमार दुबे जी के साथ कृष्ण कुमार मिश्र, डा. एस.के. सिंह द्वारा माँ सरस्वती एवं भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन हुई। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शिक्षकों के योगदान को नमन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मानित शिक्षकों ने क्रमशः शिक्षक दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

प्रो.अजय कुमार दुबे प्रोफेसर बी.एड.विभाग, टी.डी. कालेज/डीन, शिक्षा संकाय, वी.ब.सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. अरविंद सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, दिव्या सिंह, खुशबू त्रिपाठी, अशोक कुमार यादव, रामानंद विश्वकर्मा, सैयद शम्स अब्बास, गीता कनौजिया को सम्मान मिला। प्रो. अजय कुमार दुबे ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों के साथ आधुनिक शिक्षा के प्रभावों पर चिंता जताई।

रोटरी क्लब अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि एक सच्चा शिक्षक समाज की नींव होता है, और हम सौभाग्यशाली हैं कि आज ऐसे ही नेशन बिल्डर्स को सम्मानित कर रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक एवं मंथ चेयरमैन रो. रविकान्त जायसवाल ने कहा कि गुरु का दर्जा भगवान से ऊपर है। यह सम्मान केवल प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी कृतज्ञता का स्वरूप है।

रो. डॉ. बृजेश कनौजिया ने अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति शिक्षक के अमूल्य योगदान की स्वीकृति है। इस अवसर पर चयनित शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, एवं गुरु श्रेष्ठ सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्वतमान अध्यक्ष श्याम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र, डा. एसके सिंह, विशाल गुप्ता, संजय जायसवाल, संदीप सेठ जफराबाद, राजेश जावा, मिथलेश अग्रहरी, एवं शहर के प्रमुख शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, रोटरी क्लब के सदस्यगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



ads


ads

ads

ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!