Jaunpur News: सद्भावना क्लब ने शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

Aap Ki Ummid
follow us
Jaunpur News: सद्भावना क्लब ने शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

जौनपुर। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सद्भावना क्लब जौनपुर ने अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान के नेतृत्व में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जीजीआईसी इंटर कॉलेज के हाल में किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि सद्भावना क्लब की गतिविधियां शिक्षा से जुड़े कामों शिक्षा का महत्व और सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों का अमूल्य योगदान होता है।

पूर्व अध्यक्ष डॉ. अलमदार नज़र ने संस्था का परिचय देते हुए शिक्षक दिवस क्यों और किसकी याद में मनाया जाता है, इस पर बच्चों को विस्तार से बताया। अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने कहा कि यह दिन शिक्षकों को सम्मानित करने का और समाज में उनके अमूल्य योगदान को याद करने का दिन है। शिक्षा का महत्व और समाज को आकार देने में शिक्षकों के महत्व को भी याद दिलाता है।

इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक व एडीआईओएस राकेश यादव, जीजीआईसी की प्रिंसिपल मंजूलता कुमारी वर्मा, डॉ. अलमदार नज़र, पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर व आशीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से भारत रत्न से सम्मानित देश के पहले उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित व ईश वंदना के साथ की गई।

इस सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों पूर्व अध्यक्ष/प्रधानाचार्य डॉ. अलमदार नज़र, प्रिंसिपल मंजूलता कुमारी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष/प्रधानाचार्य आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष/प्रधानाचार्य विवेकानंद मौर्य, अध्यापक/प्रॉक्टर मोहम्मद रज़ा खान, अध्यापक नागेंद्र यादव, विकास अग्रहरि, मोहम्मद अब्बास, शोएब कलाम, डॉ. मोहम्मद मुजम्मिल, डॉ. नागेंद्र यादव, आदर्श वर्मा, असगर मेहंदी खान, सेवानिवृत शिक्षक अंसार हुसैन व शिक्षिका कुमारी सुषमा यादव को मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। क्लब के सभी सदस्यों ने भी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने किया। कार्यक्रम संयोजक आदर्श वर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह, सदस्य चंद्रेश मौर्य, सह सचिव हर्ष माहेश्वरी, प्रितेश गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि अधिवक्ता, रविकांत जायसवाल, माला सिंह, कु. सावित्री विश्वास, कु. शुचि श्रीवास्तव, नीलम सिंह, अक्सीर फात्मा, नेहा श्रीवास्तव आदि ने इस समारोह को भव्य और सुंदर बनाया। कार्यक्रम का संचालन सचिन विनीत गुप्ता ने किया।



ads

ads

ads



ads


ads


ads

 


ads



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!