जौनपुर। मदरसा चश्मये हयात रेहटी में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने झंडा रोहण किया। इसके बाद देशप्रेम से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया।
कार्यक्रम के विभिन्न रंगों को देखकर मौजूद छात्रगण, अतिथिगण एवं शिक्षकगण के रोम-रोम में देशभक्ति का जज्बा भर गया और सब ने खुले दिल से स्वतंत्रता दिवस के भव्य प्रोग्राम की प्रशंसा की। मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने बताया कि हमारे देश को आजाद हुए आज 78 साल पूरे हो गये।
हमने जालिम अंग्रेजों से तो आजादी पाली लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि नशे ने हमको अपना गुलाम बना रखा है। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम में हम सबको हिस्सा लेना चाहिए और जिस तरह हमने अंग्रेजों से आजादी पाई है हमको नशे के खिलाफ भी अंग्रेजों की तरह पूरे जी जान से लड़ना चाहिए और देश के प्रत्येक नागरिक को किसी भी छोटे और बड़े नशे से आजादी दिलानी चाहिये, ताकि हमारा देश स्वस्थ और मजबूत हो सके।
इस दौरान प्रधानाचार्य की विचारों को सुनकर उपस्थित समस्त लोगों ने नशा छोड़ने और दूसरों से छुड़वाने का सह्रदय प्रण लिया। इस अवसर पर मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद शाहिद, रूखशाद, ओसैदुल्लाह, मोहम्मद जावेद, बबली सिंह, अम्बर ज़िया, तौफीक अहमद आदि मौजूद रहे।