जौनपुर। जनपद के शाही किला में लाइट एवं साउण्ड शो का आयोजन जल्द शुरू होने की तैयारी चल रही है। शाही किला अपने आकर्षक पार्क एवं साफ सफाई से लोगों को काफी लुभाता है। जिसकी वह से वहां रोजाना काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं और प्रकृति का आनन्द लेते हैं।
बता दें कि इस शाही किले को 14वीं शताब्दी में बनाया गया था। यहां से गोमती नदी, शाही पुल और जौनपुर शहर का नजारा काफी खूबसूरत लगता है। शाही किले की सुन्दरता को और निखारने के लिये जल्द ही लाइट एवं साउण्ड शो की शुरूआत होगी, इसके लिये सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार इसके लिये करीब 70 लाख रूपये का बजट तैयार किया गया है। लाइट शो के माध्यम से जौनपुर के इतिहास को दिखाया जायेगा। बता दें कि इस वर्ष करीब डेढ़ लाख लोग शाही किले में आये हैं।