- कुत्ते से बचने के चक्कर में हुई दुर्घटना
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तरहठी मार्ग पर कमालपुर गांव के निकट कुत्ते से बचने के चक्कर मे एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
बताते हैं कि शनिवार की रात लगभग 10 बजे कुत्तों का एक झुंड सड़क पर दौड़ रहा था जिससे बचने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनोरथपुर तरहठी निवासी पवन दुबे उर्फ नन्हे 42 वर्ष पुत्र छोटे लाल दुबे अपनी बहन के घर बेलवार सुजानगंज राखी बंधवाने गये थे।
बताया गया कि वहां से वह अपनी बाइक सर घर तरहठी वापस लौट रहे थे। जैसे ही कमालपुर गांव के निकट पहुंचे कि कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया। कुत्तों से बचने के लिए पवन ने अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी जिससे अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी।
हादसे में सिर में गम्भीर चोट लगने से अत्यधिक खून बहने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जेब से मिले मोबाइल से तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।
पवन दूबे कलकत्ता में परिवार के साथ रहते थे और वहीं पर प्राइवेट नौकरी करते थे। रक्षाबंधन पर्व पर घर आए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।