बता दें कि उक्त गांव निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव का पुत्र हर्षित मोबाइल चार्जर लगा रहा था। इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया। जब परिजनों ने उसे देखा तो तत्काल एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर का अंतिम संस्कार राजेपुर रामेश्वर घाट पर किया गया।
बता दें कि किशोर हर्षित यादव दो भाइयों में बड़ा था। घटना के बाद मां अनीता देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।