तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के थाना सुजानगंज सहित तमाम स्थानों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में थाना परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर को व पूरे थाना परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया तथा भजन संध्या एवं महाप्रसाद का आयोजन कर थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम थाना परिसर में मनाया गया।
इसी प्रकार का कार्यक्रम ग्रामसभा नेवरहा में आदर्श शर्मा, गहरपारा ग्राम में मनोज सिंह रिंकू के यहां, नरहरपुर में श्री चौरा माता मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों पर भी धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। वहीं ग्रामसभा रतनपुर में राधा कृष्ण मंदिर पर मनोज तिवारी के नेतृत्व में दही हांडी कार्यक्रम किया गया जहां लोग बड़े ही उत्सुकता से भाग लिया।