जौनपुर। योग गुरू बाबा रामदेव के दिशा निर्देशन में जन तक अपनी प्राचीनतम विरासत योग, आयुर्वेद, पंचकर्म, षट्कर्म और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य के तहत पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में लगभग 100 घण्टे तक चलने वाले योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ लोहिया पार्क में प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक हुआ।
पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि यह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर कुछ विशिष्ट उद्देश्यों के तहत किया जाता है जिसमें प्रतिभाग करने वाले व्यक्ति को योग के मूलभूत सिद्धांतों के साथ एडवांस योग का प्रशिक्षण देकर पूरी तरह से योग में पारंगत किया जाता है। यहां से प्रशिक्षित व्यक्ति को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव के सानिध्य में पांच दिनों तक एडवांस योग का प्रशिक्षण लेना होता है जिसमें पंचकर्म, षट्कर्म के साथ सभी तरह की प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों में पारंगत किया जाता है।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शम्भूनाथ, शशिभूषण, डॉ. ध्रुवराज, सिकन्दर, राजकुमार, विकास कुमार, राजन सिंह, प्रियंका राजपूत, विरेन्द्र यादव, अर्जुन सिंह, क्षमा सिंह, जगदीश, प्रेमचन्द, उत्तम जायसवाल, अनिल यादव, जटाशंकर, श्याम सुन्दर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।